1. Present Simple(Indefinite) Tense
लगातार या हमेशा होने वाली क्रिया के लिए इस tense का प्रयोग किया जाता है।
इस प्रकार के tense में क्रिया के पुर्ण होने के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, इसलिए इसे indefinite(अनिश्चित)कहा जाता है।
जैसे - वह सुबह जल्दी उठती है।
She gets up early in the morning.
इस वाक्य में यह नहीं कहा जा सकता की वह उठ चुकी है या नहीं।
इस प्रकार के tense में क्रिया न तो जारी दिखाई देती है न ही पुर्ण।
आदत बताने के लिए व शाश्वत सत्य के लिए इस tense का प्रयोग किया जाता है।
सुर्य पुर्व में उगता है।
The sun rises in the east.
वह रोज नहाता है।
he baths daily.
योजना बताने वाले वाक्य के लिए इस tense का प्रयोग किया जाता है।
हम जयपुर जाने की योजना बनाते है।
We plan to go to jaipur.
किसी के कहे गये वचन, उद्धरण के लिए इस tense का प्रयोग किया जाता है।
samule says 'self-preservation is the first law of nature'.
तथ्य
वाक्यों को हिन्दी में पढ़ने पर वाक्य के अन्त में “ता है, ती है, ते है ” का प्रयोग होता है।
Rule - Positive
subject + main verb 1st form + s/es + object
He goes to school daily.
s/es का प्रयोग तभी करें जब वाक्य का subject एक वचन Third person हो।
s/es जोड़ने के नियम
es का प्रयोग उन्हीं क्रियाओं के साथ करें जिनका अन्तिम अक्षर O, CH, SS, SH, X हो। जब क्रिया का अन्तिम अक्षर Y हो ओर अन्तिम से पहला अक्षर व्यंजन हो तो Y के स्थान पर ies का प्रयोग करें। अगर Y से पहला अक्षर स्वर हो तो हम केवल S जोड़ते हैं।
GO - GOES, BOX - BOXES
CRY - CRIES, PLAY - PLAYS
Rule - Negative
subject + do/does + not + main verb 1st form + object
He does not go to school daily.
वाक्य में do/does का प्रयोग होने पर s/es का प्रयोग नहीं होता।
Rule - Interrogative
do/does + subject +main verb 1st form + object
Does he go to school daily ?
Rule - Interrogative & Negative
do/does + subject + not + verb 1st form + object
Does he not go to school daily ?
उदाहरण
वह हमेशा नृत्य प्रतियोगीता में भाग लेती है।
She always participates in dance competitions.
हम राजस्थानज्ञान को पसंद करते हैं।
We like rajasthangyan.
वह बहुत मिठा गाना गाती है।
She sings a very sweet song.
क्या वह तुम्हारे साथ नहीं खेलता है।
Does he not play with you ?
2. Present Continuous Tense
इस प्रकार के tense में जब वाक्य बोला जा रहा हो तब क्रिया हो रही होती है।
जैसे - वह खाना खा रही है।
She is eating food.
जब वाक्य बोला गया तब खाना खाने की क्रिया हो रही थी।
जब निकट भविष्य में पुर्ण होने वाली योजना की बात कि जाये।
राजस्थानज्ञान पर अंग्रेजी के नये नोट्स जल्द प्रकाशित होने जा रहे हैं।
New notes of English are publishing early on rajasthangyan.
तथ्य
हिन्दी वाक्य के अन्त में “रहा है, रही है, रहे हैं” का प्रयोग होता है।
इस प्रकार के tense में समय नहीं दिया जाता।
Rule - Positive
subject +is/am/are + main verb 1st form + ing + object
He is writing a novel.
Rule - Negative
subject + is/am/are + not + main verb 1st form + ing + object
He is not writing a novel.
Rule - Interrogative
is/am/are + subject +main verb 1st form + ing + object
Is he writing a novel ?
Rule - Interrogative & Negative
is/am/are + subject + not + main verb 1st form + ing + object
Is he not writing a novel ?
उदाहरण
वह मेरी सहायता नहीं कर रही है।
She is not helping me.
क्या मैं तुम्हारा मजाक बना रहा हुं ?
am I making fun of you ?
प्रधानमंत्री जापान के लिए निकल रहे हैं।
prime Minister is leaving for Japan.
इस वक्त मेरी मां खाना बना रही है।
My Mother cooking food at that moment.
3. Present Perfect Tense
Present(वर्तमान ) ,Perfect(पुरा) यानी जो कार्य अभी वर्तमान में पुरा हुआ है। जिसका प्रभाव अभी भी हो।
जैसे - हम ताजमहल देख चुके हैं।
We have seen the Tajmahal.
इस प्रकार हमें अभी भी ताजमहल याद है हमें इसे देखे ज्यादा समय नहीं हुआ है।
इस tense में कार्य के घटित होने का समय नहीं दिया होता।
इस tense में लगातार समय का प्रयोग आ सकता है।
जैसे - वह सोमवार से कक्षा में नहीं गया।
He has not gone to class since monday.
इस प्रकार वह सोमवार से लगातार कक्षा में नहीं गया है।
इस प्रकार के वाक्यों में निश्चित समय 21 फरवरी, 2015, सोमवार आदि के लिए since व अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग किया जाता है।
तथ्य
हिन्दी वाक्य के अन्त में “चुका है, चुकी है, चुके हैं” का प्रयोग होता है।
Rule - Positive
subject + has/have + main verb 3rd form + object
She has completed her graduation.
has का प्रयोग Third person एक वचन के साथ बाकी सभी के साथ have का प्रयोग होता है।
Rule - Negative
subject + has/have + not + main verb 3rd form + object
She has not completed her graduation.
Rule - Interrogative
has/have + subject +main verb 3rd form + object
has She completed her graduation.
Rule - Interrogative & Negative
has/have + subject + not + main verb 3rd form + object
has She not completed her graduation.
उदाहरण
क्या वह डाक्टर बन चुकी है ?
Has she become a doctor ?
मैं अपने सभी राज खोल चुका हुं।
I have disclosed all my secrets .
मुझे सोए 2 दिन हो चुके हैं। या मैं 2 दिन से नहीं सोया हुं।
i have not slept from 2 days.
4. Present Perfect Continuous Tense
यह tense ऐसे कार्य के बारे में बताता है जो भूतकाल में शुरू हुआ हो और वर्तमान में लगातार चल रहे हों और अभी तक पुर्ण नहीं हुए हों।
जैसे - मैं राजस्थानज्ञान से 2 वर्ष से सीख रहा हूं।
i have been learning from rajasthangyan for 2 years
इस tense में कार्य के शुरू होने का समय दिया होता है। यह समय perfect continuous और continuous में अन्तर करता है।
तथ्य
हिन्दी वाक्य के अन्त में “रहा है, रही है, रहे हैं” का प्रयोग होता है साथ ही क्रिया के शुरू होने का समय दिया होता है।
Rule - Positive
subject + has/have + been + main verb 1st form + ing + object + for/since + time + extra
He has been watching TV. since morning.
Rule - Negative
subject + has/have + not + been + main verb 1st form + ing + object + for/since + time + extra
He has not been watching TV. since morning.
Rule - Interrogative
has/have + subject + been + main verb 1st form + ing + object + for/since + time + extra
has He been watching TV. since morning.
Rule - Interrogative & Negative
has/have + subject + not + been + main verb 1st form + ing + object + for/since + time + extra
has He not been watching TV. since morning.
उदाहरण
शीना सुबह से पढ़ रही है।
Sheena has been reading since morning.
क्या मैं एक घण्टे से वक्त बरबाद कर रहा हुं ?
Have i been wasting my time for an hour ?
वह मेरा 2 घण्टे से इन्तजार कर रही है।
she has been waiting for me for 2 hours.
0 टिप्पणियां